
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जून 2023 : दावथ : नगर पंचायत कोआथ के दुकानदारों ने तीन चोरों को पकड़ पुलिस को सौंपा,थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कोआथ बाजार निवासी अनिल कुमार साह के दुकान का ताला तोड़ रात्रि में माइक ,स्टेबलाइजर,पंखा का प्लेट सहित अन्य सामग्री चोर चुरा ले भागे थे।मंगलवार की सुबह कबाड़ी के यहां बेचने आए चोरों को चोरी के समान के साथ दुकानदारों ने पकड़ लिया।और पुलिस को सूचना देखकर बुलाकर पकड़े गए तीनों चोर को सौंपा, दुकानदार अनिल कुमार साह के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में तीनों चोर कोआथ निवासी अखिलेश कुमार, वेद प्रकाश एवं डीलिया निवासी सोनू कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि दर्ज प्राथमीकी के आलोक में कार्रवाई करते हुए बुधवार को गिरफ्तार तीनों चोरों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

