
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2023 : दावत (रोहतास) : दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में बेटी की हत्या को लेकर पीड़ित पिता ने थाने में दमाद सहित कुल छह के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी, कराया! दावथ थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बक्सर जिला के सोनबरसा निवासी पीड़ित पिता रामेश्वर नाथ शर्मा के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लिखा गया है कि मैंने अपनी पुत्री मीरा कुमारी की शादी वर्ष 2019 में अपने सामर्थ्य के अनुसार दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव निवासी जय मंगल शर्मा के पुत्र अजीत शर्मा उर्फ जयप्रकाश के साथ किया था।परंतु शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज मैं और रुपए मांग करते हुए मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। कई बार मैंने पहल करके रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल जाकर समझाया भी था।परंतु कुछ दिनों बाद पुनः इन लोगों का मांग शुरू हो जाता था। और अंत में सोमवार को ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या कर उसके शव को जला डाला। और हम लोगों को घटना की सुचना भी नहीं किया। ग्रामीणों की सूचना पाकर जब मैं उन लोगों के घर पहुंचा तो,तो देखा कि घर में ताला बंद कर पूरे परिजन यहां से फरार हैं।

मामले को लेकर दामाद अजीत शर्मा,सहित कुल छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मामले की जांच शुरू कर दिया गया है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
