आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2023 : बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत काराकाट पंचायत के मोहनपुर गांव की लड़की को दहेज के कारण हत्या कर देने या लापता कर देने का मामला प्रकाश में आया हैं । मोहनपुर निवासी राजेंद्र चंद्रवंशी की बेटी कांति उर्फ ज्योति कुमारी थी , जिसकी शादी 06-06-2014 में कोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदेश के रहने वाले मूल निवासी हरिद्वार सिंह चन्द्रवंशी पिता विमलेश्वर सिंह चंद्रवंशी के साथ हिन्दू रीती रिवाज के साथ सम्पन्न हुईं थी । लड़की के पिता राजेंद्र चंद्रवंशी ने उक्त मामले को लेकर बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में 14 :11 22 को मुकदमा दायर किया है ।

साथ ही साथ काराकाट थानाध्यक्ष को न्यायालय के द्वारा मामले को तहकीकात करने के लिए आदेश दिया गया हैं । लड़की के परिजन पूरे हताश और परेशान हैं , उम्मीद लेकर बैठे हैं कि न्यायालय के द्वारा या पुलिस के द्वारा कब हमें न्याय मिलेगा । लड़की के पिता श्री चंद्रवंशी ने बताया कि लड़की बार-बार हमें फोन करके बताती थी , कि हमें दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा है । दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हम गरीब व कमजोर है , एक बार शादी में बहुत पैसा खर्चा किए थे और बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी सामर्थ्य के अनुसार गाजा- बाजा के साथ किया था । जो भी हमें बन पड़ा वह दान-दहेज उसको दिए थे । बावजूद ससुराल वालों ने मेरी बेटी के ऊपर दबाव बना रहे थे । मेरी बेटी के ऊपर बार-बार दबाव बनाकर कह रहे थे कि तुम अपने पिताजी से दहेज मांगों , नही तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा ।श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मेरी बेटी को एक लड़की और दो लड़का है । मेरे द्वारा बहुत छानबीन की गई पर मेरी बेटी का कहीं पता नही चला । जिसको लेकर हमने न्यायालय का शरण लिया , ताकि हमें न्याय मिल सके । उनका कहना है कि अगर मेरी बेटी का कहीं भी पता नही चल पाता है तो उसका मतलब है कि ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए कहीं छुपा दिए हो ।
