
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जुलाई 2023 : पटना : शाहाबाद डीआईजी के सरकारी मोबाइल पर दो वीडियो प्राप्त होने पर. डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक को दिया जांच के आदेश. सासाराम एसडीपीओ के जांच मे दोषी पाया गया .
बताते चले की सासाराम मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रिजवान अहमद के द्वारा गाड़ी छोड़ने के एवज में थाने के अंदर अपने आवास पर वीडियो में पैसा लेते हुए पाया गया. पैसा देने वाला व्यक्ति बोलता है. ” बहुत खत्म था सुबह वाला ”

थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद के द्वारा एक लाख रूपये की मांग की गई. व्यक्ति ने एक सौ रूपये का तीन बंडल थानाध्यक्ष को दिया . थानाध्यक्ष ने कहा कि एक लाख लगेगा. उस व्यक्ति ने बोला कि 8 गाड़ी का है. थाना अध्यक्ष पैसे का बंडल लेकर उसी कमरे के अलमारी मे रखते हुए वीडियो में देखे गये. थानाध्यक्ष के द्वारा गाड़ी छोड़ने के एवज में पैसा ली गयी.सासाराम एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट में सत्य पाया गया. जांच के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानाध्यक्ष से 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. लेकिन थानाध्यक्ष के द्वारा स्पष्टीकरण का कोई जबाब समर्पित नहीं की गयी. रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया।
