आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 फरवरी 2024 : अररिया :अररिया के मदनपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी मंदिर के समीप बाइक सवार युवक ने खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि दोनों बाईक सवार युवक मदनपुर बाजार की तरफ जा रहा था की तभी यह हादसा हुआ।मृतक की पहचान मदनपुर पूर्वी पंचायत के कयनैन वार्ड नम्बर तेरह निवासी विशुन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र विकास पासवान और स्व रामु पासवान के 23 वर्षीय पुत्र पवन पासवान के रूप में हुई है। हालांकि परिजनों ने मदनपुर ओपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में मदनपुर ओपी अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बतायी की परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है!उन्होंने बतायी कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है,मामले की जांच की जा रही है । वही दोनों युवको की मौत की खबर सुनकर पुरे गांव में मातम पसर गया है।इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खबर संकल शव का पोस्टमार्टम नही हो सका था।