
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2023 : डेहरी ऑन सोन । नटवर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया गांव में छापामारी कर तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधिक किस्म के कुछ व्यक्ति बलिया गाँव के तरफ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में आग्नेयास्त्र के साथ मोटरसाईकिल से घुम रहे है।


यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा घटना को विफल करने, आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु जिला आसूचना इकाई के साथ थानाध्यक्ष, नटवार थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बलिया गाँव में घेराबंदी कर छापेमारी किया गया, जहाँ सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अपराधकर्मी रौशन कुमार उर्फ धरमन शर्मा पुर्नवासी शर्मा उर्फ नगेन्द्र शर्मा महाबीर शर्मा, तीनों ग्राम जिगीना, थाना-सिकरौल लख, जिला- बक्सर को 02 देशी कट्टा, 01 मोबाईल, 03 खोखा एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में नटवार थाना कांड सं0-55 / 23, दिनांक-20.04.2023, धारा-25 ( 1-बी०) ए0 /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मियों से कड़ाई से पूछ-ताछ के दौरान बताया गया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करने की योजना बनायी गयी थी। लेकिन रोहतास पुलिस के तत्परता से ये अपने मंसूबे में विफल रहें। इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
