
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2023 : सासाराम : दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव में नाच के दौरान एक नर्तकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई । हत्या के बाद तिलक समारोह में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है । इसकी जानकारी देते हुए सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि कोटा गांव निवासी चंद्रदीप सिंह के बेटे के तिलक समारोह के दौरान नाच का आयोजन किया गया था । नर्तकी तैयार हो रही थी तभी गांव के कुछ युवक ने नाच मण्डली के रूप में रूम में घुसकर तो विवाद करने लगे । इसी दौरान एक युवक ने नर्तकी के कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी ।


नर्तकी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा गांव निवासी चांदनी कुमारी की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने नर्तकी को मृत घोषित कर दिया । इसके बाद नर्तकी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है । पुलिस शव को परिजनों को सौंप दी है । घटना के बाद तत्काल छापेमारी कर मुख्य आरोपी को एक देसी कट्टा एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
