
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 फरवरी 2023 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तियरा खुर्द गांव के किसान ऋषिकांत दुबे उर्फ गुड्डू के खेत से दो लुबी मोटर चोरों ने ले भागा श्री दुबे ने बताया कि शाम तक खेतो में मोटर था रात्रि में चोरों ने दोनों मोटर खोलकर ले भागा जिसे लेकर आसपास के किसानों में भी भय है अब अपने अपने मोटर की सुरक्षा के लिए किसानों को खेत के साथ साथ मोटर का भी रखवाली करना पड़ेगा गुड्डू दुबे ने कहा कि जो भी इस तरह का हरकत किया है वह बहुत ही निंदनीय है स्थानीय चुटिया थाना में आवेदन दिया गया है थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
