
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जून 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी थाना चौक से अंबेडकर चौक तक बसे दुकानदारों व फेरी वालों व अस्थाई सब्जी वह अन्य वस्तुओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने से डेहरी बाजार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया ।अतिक्रमणकारियों से बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था ।प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और वह अपनी अपनी गठरी लेकर भागते दिखे। खुदरा सब्जी व फल विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन से भेंडर जोन बनाने के बात कई वर्षों से की जा रही है परंतु इस पर कोई पहल नहीं की गई ।अभियान में एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

