![](https://www.rohtasdarshan.com/wp-content/uploads/2023/06/St-Pauls-School-Medical-Enterance-NEET-Exam-Result-2023-1024x512.jpg)
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । पुलिस ने लुटेरे गैंग के दो अपराध कर्मियों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है यह जानकारी देते हुए एसपी विनित कुमार ने बताया कि दिनांक 07.09.2023 को संदीप गौड़, ग्राम सेमरा बढ़ई, थाना करतारगंज जिला आजमगढ़ राज्य उत्तर प्रदेश (वर्तमान क्रेडिट केयर नेटवर्क लि० कोचस शाखा, रोहतास) के कर्मी के साथ 07 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम-चमरोहा के पास वादी को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया और बादी के कलेक्शन का पैसा 54.835/-रू0 मोबाईल एवं टैब लूट लिया गया था। इस संबंध में यादी के लिखित आवेदन के आधार पर दिनारा थाना काण्ड सं0-445 / 23. दिनांक 08.09.2023 धारा-395 मा०वि० दर्ज किया गया।
![](https://www.rohtasdarshan.com/wp-content/uploads/2022/12/Sidheshwar-Public-School-1024x512.jpeg)
![](https://www.rohtasdarshan.com/wp-content/uploads/2021/01/120100240_760316657869645_4289112688021368421_n.jpg)
रोहतास पुलिस के द्वारा इस सूचना को काफी गंभीरता से लिया। गया तथा पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशन में उक्त घटना में शामिल अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष दिनारा थाना एवं जिला आसूचना इकाई का एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु गुप्त सूचना एवं तकनिकी अनुसंधान कर घटना कारित करने वाले अपराधकर्मियों को चिन्हीत किया गया एवं चिन्हीत अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा था, लेकिन रोहतास पुलिस के गिरफ्तारी के भय से अपराधकमी भागे फिर रहे थे। इसी क्रम में विशेष टीम को उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को दिनारा थाना क्षेत्र के चमराहा गाँव में छिपे होने की सूचना मिला। विशेष टीम को सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दिनारा थाना क्षेत्र के चमराहा गाँव में सत्यापन / छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी निरहु चौधरी, विकाश कुमार, दोनों ग्राम चमराहा, थाना- दिनारा, जिला-रोहतास को लूटी गयी मोबाईल एवं टैब के साथ दिनारा थाना क्षेत्र के चमराहा गाँव से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधकर्मी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
![](https://www.rohtasdarshan.com/wp-content/uploads/2023/02/Verma-1-627x1024.jpeg)