
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2023 : नौहट्टा। थाना क्षेत्र के दारानगर मे ट्रैक्टर से धक्का लगने से घायल बालक की मौत वाराणसी के ट्रामा सेंटर में हो गयी। मृतक झारखंड के हैदरनगर थाना के बिलासपुर गांव का नविन कुमार (12)है। दारानगर मे एक शादी समारोह मे आया था। खेलने के क्रम मे ट्रैक्टर से धक्का लग गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन मे उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया ।मंगलवार की देर शाम वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे उसे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक पुर्व जिला पार्षद आरूणी गुप्ता का भगीना था।
