आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2023 : भभुआ : दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां मोड़ के आसपास शुक्रवार की देर शाम एक बेलगाम ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद डाला। इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी विशाल कुमार पिता रामचंद्र पासवान तथा देवकली गांव निवासी चंद्रशेखर यादव बताए जा रहे है।
दोनो उत्तर प्रदेश की और से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार मरहिया मोड़ के समीप पहुंचे तो डायवर्सन के करीब पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्गावती पुलिस दोनों को एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दी।इधर, घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी सभी आनन-फानन में दुर्गावती थाना पहुंचे थे।