
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 मार्च 2023 : कोचस : कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र के उसराव पेट्रोल पंप पर गिट्टी लदा ट्रक को खड़ा कर कोचस खाना खाने गए चालक के लापता होने पर परिजनों ने चालक के लापता होने की थाने मे लिखित आवेदन के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन के अनुसार उनके पिता राम कृत रजक ने बताया की मेरा पुत्र महेंद्र रजक सोमवार के दिन उसराव पेट्रोल पंप पर गिट्टी लदा ट्रक को खड़ा कर खलासी के जीमे सौप कोचस मंटू लाइन होटल पर खाना खाने आया था, जिसमें लौटने के दौरान लापता हो गया है। लापता होने की सूचना ट्रक खलासी ने परिजनों को दी। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता होने की लिखित आवेदन ले पुलिस टेक्निकल सहयोग के माध्यम से चालक की तलाशी शुरू कर दी है।
