आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2023 : डेहरी ऑन सोन : पुलिस ने डकैती कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो टॉप 20 अपराधियों में से एक था। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि अकोढ़ीगोला थानान्तर्गत दिनांक- 19 / 20.10.2022 को रात्रि में ग्राम बनुओं, महुअरी के कॉव नदी में पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था। निर्माण कार्य में उपयोग किये जाने वाले जे०सी०बी०, ट्रैक्टर एवं अन्य समान लूट-पाट करने की घटना कारित हुई थी। इस संबंध में वादी नरेन्द्र कुमार, ग्राम बॉसा, थाना सासाराम मु०, जिला-रोहतास के लिखित आवेदन के आधार पर अकोढ़ीगोला थाना काण्ड सं0-149/22, दिनांक-20.10.2022 धारा-395 भा०द०वि० दर्ज किया था।
पुलिस के द्वारा इस सूचना को काफी गंभीरता से लिया गया तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त घटना में शामिल अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष अकोढ़ीगोला थाना एवं जिला आसूचना इकाई टीम के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष टीम को अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। गठित विशेष टीम द्वारा जगह-जगह लगातार छापेमारी किया जा रहा था लेकिन रोहतास पुलिस के गिरफ्तारी के भय से अपराधकर्मी मागे फिर रहे थे। इसी क्रम में विशेष टीम को उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी का सारण जिला के नगर थाना अन्तर्गत नगरपालिका चौक छपरा के पास छुपे होने का पता चला।
इस सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान उक्त काण्ड में संलिप्त एवं फरार चल रहे अपराधकर्मी प्रमोद सिंह, ग्राम +पोस्ट- अरूआ, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान को नगरपालिका चौक छपरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी से पूछ-ताछ के दौरान उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी जिला आसूचना इकाई रोहतास के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार आसूचना संकलन, दविश एवं छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त 09 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजा जा चूका है तथा 01 अपराधकर्मी माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।