
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2023 : बिक्रमगंज (रोहतास) : जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के अवैध अल्ट्रासाउंड के विरुद्ध छापेमारी की गई । इस छापेमारी में आठ अवैध अल्ट्रासाउंड को सील किया गया । जबकि दो अल्ट्रासाउंड को वैध बताया गया है । बिक्रमगंज अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि छापेमारी जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में की गई ।


बिक्रमगंज के लिए गठित टीम में सीओ आलोक चंद्र रंजन, बीडीओ अमित प्रताप सिंह , अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता और स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार शामिल थे । इस टीम ने शहर के विभिन्न दस अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी किया ।जिसमें दो अल्ट्रासाउंड ही टीम के अनुसार ठीक ठाक मिले , जबकि आठ सेंटर अवैध मिले । स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि अवैध पाए गए राजधानी अल्ट्रासाउंड, लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड, आर जेड एम अल्ट्रासाउंड, राज इमेजिंग सेंटर, राज अल्ट्रासाउंड, कल्याण डायग्नोस्टिक, जीवन ज्योति अल्ट्रासाउंड और सत्यम अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है
