
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 मार्च 2023 : सासाराम : जिला परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह ओवरलोडेड बालू लदे वाहन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान विभाग ने 11 ओवरलोडेड बालू लदे को जब्त किया, जिसके बाद विभाग ने उक्त संख्या में वाहन चालकों से करीब 5.28 लाख रुपया जुमार्ना वसूला. प्रशासन ने यह कार्रवाई करगहर-बक्सर पथ पर की.


इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबु ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहन के खिलाफ करगहर के समीप संघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 वाहन को ओवरलोडिंग बालू पाया गया. जिस पर जुमार्ना वसूलने की कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि जब्त ओवरलोडिंग वाहनों में चार बालू लदे ट्रक से 2.80 लाख रुपया जुमार्ना वसूला गया. साथ ही सात बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किये गये, जिसका जुमार्ना 2.45 लाख रुपया वसूला गया. उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
