
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2023 : सासाराम : ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने को लेकर सोमवार को जिला परिवहन विभाग ने शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बाइक से लेकर ऑटो व चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. जिसमें दर्जनों वाहन विभिन्न कागजात के पाये गए, जिस पर विभाग सुसंगत धाराएं व विभाग के नियमों के तहत जुर्माना वसूलने की कार्रवाई किया.

जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि वाहन चलाने वाले प्रत्येक नागरिक को ट्रैफिक नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए. इसके लिए कई बार जागरूकता अभियान चलाया गया. बावजूद कुछ हठी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है. जिसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना कागजात व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उससे जुर्माना वसूला जाता है.
