
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 सितम्बर 2023 : आईएएस अधिकारी राकेश कुमार को जमुई के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है। उन्होंने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह भारमुक्त हो गए। श्री सिंह को मुंगेर का डीएम बनाया गया है।

राकेश कुमार ने डीएम का दायित्व संभालने के बाद यहां के आवाम में खुशी का माहौल है। वे ऐसे अधिकारी हैं जिनके पास कोई भी फरियाद आसानी से पहुंचाया जा सकता है और उस पर कार्रवाई भी होना तय है। विपरित स्थिति में लोगों को जो एक अधिकारी से उम्मीद होती है उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा।
