दो बारहसिंगा का सिंग भी हुआ बरामद।

तिलौथू । वन विभाग की टीम ने तिलौथू थाना क्षेत्र के सैना गांव से जंगली सूअर के शिकार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएफओ ने कहा कि वन परिसर पदाधिकारी, तिलौथू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलौथू वन परिसर के सैना मरकोही ग्राम के पास जंगल के किनारे एक जंगली सुअर का शिकार किया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही वन प्रमंडल पदाधिकारी, रोहतास वन प्रमंडल, सासाराम द्वारा वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, डिहरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वन विभाग के टीम के द्वारा तिलौथू पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर छापेमारी की गई, जिसमें जंगली सुअर का मांस का अवशेष काटे गये स्थल से बरामद कर लिया गया एवं संदिग्ध स्थल पर छापेमारी कर घटना में सम्मिलित तिलौथू थाना क्षेत्र के सेवही गांव निवासी सुदामा सिंह व तिलौथू थाना क्षेत्र के ही सैना गांव निवासी धीरज पासवान को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के क्रम वन विभाग ने सैना गांव के ही रघुनाथ पासवान के घर से दो साम्बर का सींग भी बरामद किया है। वन विभाग एक अन्य और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
