
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जुलाई 2023 : बेतिया : शहर के छावनी में तेज रफ्तार की थार गाड़ी ने पहले 5 राहगीरों को रौंद दिया और फिर सविर्स लेन के गार्डर में जा टकराई। हादसे में महिला समेत तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो जख्मी हो गये हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्डर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थार गाड़ी को कब्जे में ले रखी है। जबकि थार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी डी अमरकेश मौके पर पहुंचे । जबकि घायलों को एसपी ने इलाज के लिए जीएमसीएच भेजवाया है।. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।स्थानीय लोगों के अनुसार मनुआपुल से तेज रफ्तार की थार गाड़ी बेतिया की तरफ आ रही थी। लौरिया रोड में ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दो बाइक, एक साइकिल व दो पैदल राहगीरों को अपने चपेट में ले लिया और खुद सर्विस लेन के गार्डर में टकरा गई।मरने वालों में कालीबाग के समीर,सिरिसिया ओपी के एकरहिया निवासी नितेश की पहचान हुई है। वही युवती की पहचान अभी नही हो पाई है। जबकि एकरहिया का कुंदन और गुरवालिया का सुखल साह गंभीर है।
