एसएसबी ने जंगल मे घेरकर की गिरफ्तारी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2023 : नौहट्टा। रोहतास थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के नकटी व कछुअर के घने जंगल के बीच से एक बंदुक व एक जिंदा कारतूस के साथ एसएसबी के जवानो ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एसएसबी के कमांडेंट एचके गुप्ता व एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर इंसपेक्टर प्रदीप सिंह व रोहतास पुलिस के एसआई करण कुमार के साथ मिलकर बुधवार की देर शाम छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान धनसा से कछुअर की ओर जवानो ने गाड़ी घुमा दी। कछुअर व नकटी के बीच तीन मोहानी के पास सामने से एक बाइक पर बंदुक लिए नकटी के अशोक खरवार व भवनवा के अवधेश उरांव आ रहा था। बंदुक देखते ही एसएसबी के जवान गाडी से कूदकर पोजीशन ले लिए तथा सरेंडर बोलवाया। दोनो को कब्जा मे लेकर जांच की तब 315 बोर का एक जिंदा कार निकला। दोनो को गिरफ्तार कर रात मे रोहतास थाना पर लाया गया। सूत्रों की माने तो दोनो जंगली जानवरों का शिकार करते हैं।
