
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 जनवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । नटवार् पुलिस ने गत 1 जनवरी को ग्राम नटवार खुर्द थाना नटवार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में प्रयुक्त अधिकार हथियार को पुलिस ने छापामारी के दौरान बरामद किया है । यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस घटना में एक पक्ष द्वारा अवैध हथियार लहरा कर दूसरे पक्ष को धमकाने का प्रयास किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार एक दंडाधिकारी सहित नटवर थाना पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध हथियार बरामदगी के लिए छापामारी की गई । जिसमें अभियुक्त सहेनदर सिंह ग्राम नटवार खुर्द थाना नटवार के घर छापामारी कर विधिवत तलाशी ली गई जहां से पुलिस ने एक देशी राइफल, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कांड दर्ज कर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
