आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अगस्त 2023 : छपरा। छात्र संघर्ष मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओ ने सोमवार को विश्वविद्यालय में जमकर बवाल काटा गया।छात्र राजद, एआईएसएफ के छात्र नेताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रष्टाचार को लेकर कुलपति से वार्ता की। वार्ता के पूर्व परीक्षा विभाग के अस्सिटेंट कंट्रोलर तथा कर्मचारियों के साथ काफी नोक झोंक हुई जिसमें वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह,एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार कुमार शामिल थे।
बताते चलें कि बिहार में माध्यमिक शिक्षक बहाली के लिए डिग्री सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट परीक्षा फॉर्म भरने में अपलोड करना है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय में काफी चहल पहल है। कुलपति ने कहा कि जल्द से जल्द ही सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और प्रोविजनल विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। छात्र राजद के अध्यक्ष ने कुलपति से कहा कि सारण प्रमंडल के छात्र -छात्राओं के लिए प्रतीक्षालय की बंदोबस्ती विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जाए।