
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 अगस्त 2023 : कोचस रोहतास। बहटूटीया लिंक सड़क किनारे 12वीं के छात्र विमलेश कुमार यादव के हत्या के मामले में मृतक के माता के बयान पर उसके नाबालिक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है । मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है इस कांड में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं थाना अध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया की युवक की हत्या या आत्महत्या मामले में दोनो एंगल से काम कर रही है । धनसोई थाना के पानापुर गांव निवासी मृतक विमलेस यादव के माता शशिकला देवी के फर्ज बयान पर ही एक नाबालिक किशोर के ऊपर नाम जद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसमें आधा दर्जन से अन्य लोग शामिल हैं।
