
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2023 : नोखा। स्थानीय आरा सासाराम पथ पर ओवरलोड ट्रैक्टर बालू ले जाने के क्रम में सीओ सुमन कुमार में चालक सहित ट्रैक्टर को कब्जे में कर लिया जांच के दौरान बालू का चालान सही नहीं होने के कारण चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है चालक दरीहट थाना क्षेत्र के परिहार गांव के उमेश चौधरी बताए जाते हैं।
