
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2023 : डेहरी ऑन सोन। दरी गांव थाना पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरिगॉव ओ०पी० अन्तर्गत दिनांक 07.09.2023 को ताराचंडी स्थित मुन्ना कैफे के पास चार व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है।

रोहतास पुलिस को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा अपराधकर्मी के त्वरित गिरफ्तारी एवं मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु दरिगॉव ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा दरिगाँव ओ0पी0 क्षेत्र के ताराचंडी स्थित मुन्ना कैफे के पास जॉच / सत्यापन हेतु भेजा गया, जहाँ जॉच / सत्यापन के दौरान रिशु कुमार, ग्राम चमराहा, थाना- शिवसागर, हेमन्त राज, ग्राम गुमसेडा, थाना- दिनारा, पवन कुमार, ग्राम गुजरू, थाना- कच्छवॉ, निखिल सिंह, ग्राम कैथी, थाना- संझौली चारो जिला-रोहतास को चोरी के एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी से पूछ-ताछ करने पर इनके द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये जप्त मोटरसाईकिल चोरी का बताया गया है। इस संबंध में सासाराम (दरिगॉव ओ०पी०) नगर थाना काण्ड सं0-815 / 23, दिनांक 07.09.2023, धारा-379/411 भा०द०वि० दर्ज किया गया है।
