
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शहर के वार्ड संख्या 12 में रविवार की देर रात गोली लगने से 10 वर्षीय किशोरी की जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 12 के रहने वाले मूल निवासी सोनू ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री प्रीतम कुमारी उर्फ प्रीति कुमारी को गोली लगने से जख्मी हो गई ।आनन-फानन की स्थिति में परिजनों के द्वारा जख्मी किशोरी को प्राथमिक इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी किशोरी का इलाज किया । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस निजी अस्पताल पहुंच घटना का जायजा लिया ।


घटना को लेकर जख्मी किशोरी की 30 वर्षीय मां शांति देवी पति सोनू ठाकुर के द्वारा फर्द बयान के आधार पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । श्रीमती देवी के द्वारा फर्द बयान में बताया गया है कि मेरे घर में मनोज ठाकुर और मुकेश ठाकुर दोनों पिता राजकुमार ठाकुर ग्राम गौतम नगर थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास घर में घुसकर मुझ पर गोली चलाई , लेकिन गोली मुझे नहीं लगकर मेरी बेटी प्रीति कुमारी उर्फ प्रीतम कुमारी को लग गई , मेरे चिल्लाने पर वह दोनों भाग गए । इस बाबत में पूछे जाने पर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जख्मी किशोरी की मां के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया है । साथ ही प्राथमिकी अभियुक्त मनोज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । श्री कुमार ने कहा कि इस मामले के प्राथमिकी दूसरा अभियुक्त मुकेश ठाकुर भागने में सफल रहा । इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है ।
