आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2023 : सासाराम : सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में अंडा खाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में आपसी झड़प हुई । झड़प के दौरान गोली चलाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दी है ।

मिली जानकारी के अनुसार पठान टोली निवासी अफरोज की मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है । घटना की सूचना मिलते हैं नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है । जांच के बाद ही सही तथ्यों का खुलासा हो पाएगा पुलिस हर बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network