
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2023 : बक्सर । एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर हरकत में आई टाउन थाना पुलिस ने लगातार दुसरे दिन 46 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से करीब 74 हजार रुपए भी बरामद कर लिया। पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुट गई। टाउन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्कर स्टेशन के समीप गांजा की खरीद-बिक्री कर रहे है।


सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से ताड़कानाला के गौरीशंकर तिवारी, बगेन गोला थाना क्षेत्र के एकरासी गांव के ओम प्रकाश और पटना के रामनगर के रितेश कुमार सिंह को 46 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से करीब 74 हजार रुपए भी बरामद किया। पुलिस का कहना है कि गांजा तस्कर गांजा की खेप बेच चुके थे। पुलिस गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ के आधार पर खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट किया गया है। नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि एक दिन पूर्व भी टाउन थाना पुलिस ने शांतिनगर से और इटाढ़ी थाना पुलिस ने भेलुपुर के समीप से एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सूत्रों का कहना है कि जिला में गांजा और हेरोइन का अवैध धंधा काफी फल-फुल रहा है। शहर का शांतिनगर नशे के कारोबार का मुख्य अड्डा बना हुआ है।
