पत्नी व बेटी से लडकर दिया घटना का अंजाम

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 नवंबर 2023 : नौहट्टा। थाना क्षेत्र के बौलिया गांव मे संतोष कुमार ने अपने ही बेटी विजय शक्ति(15) की हत्या गला दबाकर रविवार की शाम मे कर दी। मामले की एफआईआर सोमवार को मृतका की मां उर्मिला देवी ने थाना मे दर्ज करायी जिसमे अपने पति को नामजद की है। एफआईआर के अनुसार संतोष कुमार बेरोजगार था। गरीबी के कारण मां बेटी से अक्सर लड़ता था। बेटी की शादी पढाई लिखाई को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। रविवार को भी झगडा हुआ। गुस्सा मे आकर सो रही अपनी बेटी को दिन मे ही गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। शाम मे पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम मे भेज दिया। थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया एफआईआर दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
