
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 फरवरी 2023 : धौलपुर। हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रुकवाया गया। ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया और मौके पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान सहित डॉग स्क्वाड की टीम मौजूद है।


बम की सूचना मिलते ही ट्रेन को जब धौलपुर स्टेशन पर रुकवाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया तो स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। ट्रेन में सवार यात्री भी सहम गए। कई लोग सो गए थे, उन्हें उठाया गया। कुछ संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई। सामानों की भी तलाशी ली गई। रात साढ़े दस बजे तक ट्रेन धौलपुर स्टेशन पर ही रुकी थी और तलाशी अभियान जारी था।
