
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2023 : शिवसागर : शिवसागर थाना क्षेत्र के समहुता गांव में सोमवार की सुबह देवर ने गड़ासे से भाभी का कान काट डाला.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया.जानकारी के अनुसार उक्त गांव में कुछ बात को लेकर सत्येन्द्र यादव व संजय यादव की पत्नी सोनीया देवी से विवाद हो रहा था.इसी बीच सत्येन्द्र ने गड़ासा उठा सोनीया पर चला दिया.जिससे उसका कान कटकर अलग हो गया.


घटना के बाद शिकायत पर गांव में पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया.जिसमे एसआई परमेश्वर पासवान घायल हो गए.जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर में कराया गया.इस मामलें में आरोपियों पर सोनीया देवी के अलावा पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कराया है.इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि मामले में पार्टी व पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है.दोनो एफआईआर में चार चार लोगों को नामजद किया गया है.इसमें से एक अभियुक्त सत्येन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपूर्द कर दिया गया है.वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
