आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जून 2023 : नयागांव (सारण) : नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हासिलपुर पंचायत के बभनगांवा गंगा घाट पर सोमवार की संध्या में गंगा नदी किनारे उस समय अफरा- तफरी मच गया जब बभनगावा गांव निवासी स्व विनय कुमार सिंह उर्फ गीता सिंह के 48 वर्षीय पुत्र अजय कुमार उर्फ हरेराम सिंह दियरा से अपने खेत में काम करके घर वापस लौट रहे थे इसी बीच गंगा नदी पार करने के दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया जहाँ नदी में अधिक पानी होने कारण डूब गया।इस घटना की जनकारी परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया तथा रोते बिलखते परिजन गंगा घाट पर पहुंच कर बिलाप करने लगे।स्थानीय ग्रामीणों ने गहरे पानी मे खोजबीन कर शव को पानी से निकाल कर नदी किनारे रखा।
इसी दौरान घाट पर उपस्थित कुछ लोग ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दिया नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर गंगा नदी पहुंचकर डूबे हुए व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा भेज दिया।इस घटना के बाद गाँव में कोहराम मच गया वही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।इस घटना पर डुमरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व बीडीसी उदय कुमार सिंह एवं डॉ पंकज कुमार सिंह ने दुःख व्यक्त किया है वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया।