पुलिस ने सड़क से उठाकर घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल में कराया भर्ती ,पावापुरी रेफर
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना घटने की उम्मीद

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 जनवरी 2023 : शेखपुरा। शनिवार की रात्रि जिले के चेवाड़ा थाना पुलिस ने शेखपुरा – सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर चेवाड़ा बाजार के रिलायंस टावर के निकट से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक को खून से लथपथ अवस्था में बेहोशी की हालत में बरामद की है। पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में सड़क से उठाकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत ज्यादा नाजुक रहने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद उसे अविलंब बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया।

उधर सदर अस्पताल से युवक को हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है। इस बाबत चेवाड़ा थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अज्ञात युवक बुरी तरह घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि गस्ती पर निकली पुलिस टीम ने युवक को सड़क पर बेहोशी की अवस्था में लावारिस रूप में छटपटाते हुए पाया। जिसे पुलिस फौरन सड़क से उठाकर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जिसे बाद में पावापुरी रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान अब तक नही हो पाई है। लेकिन युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है।
