आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जनवरी 2024 : खुसरूपुर। हाल के दिनों में बढ़ी अपराधिक घटनाओं से चिंतित नगर के कारोबारी अपनी अपनी दुकानों को बंद कर सड़क पर हैं।कारोबारियों का आरोप है कि अभी हाल में डकैती, छिनतई,लूटपाट,बाइक चोरी की घटनाएं हुई,पर किसी मामले का उद्भेदन नही हुआ।पीड़ित जब थाने की शरण में जाते है,उनसे बेतुके सवाल पूछे जाते हैं।इन्हीं सवालों को लेकर कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।घटनाओं की रोकथाम एवं सख्त पुलिसिंग की मांग को आला अधिकारियों की ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर कारोबारी आंदोलन पर हैं।