आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2023 : डेहरी ऑन सोन । शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी, डेहरी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डेहरी के संयुक्त नेतृत्व में डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर सेतु के पास से खनन एवं परिवहन के विभिन्न धाराओं के तहत 05 बड़े वाहनों (01 हाइवा, 04 ट्रक) जप्त किया गया। यह जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी ने बताया कि अंचलाधिकारी, डेहरी एवं थानाध्यक्ष, डेहरी नगर को अंग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। इस मुहिम में अंचलाधिकारी, डेहरी एवं डेहरी नगर थाना की टीम भी शामिल थी। ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।