आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जुलाई 2023 : कोढ़ा /कटिहार : प्रखंड क्षेत्र के दिघरी पुल के समीप ऑटो पर सवार एक महिला से पर्स झपट्टा मारकर बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति लेकर फरार हो गया। घटना के बारे में पीड़ित महिला के पति वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि झोला में एक मोबाइल एवं पंद्रह सोलह हजार रुपये नगद तथा कुछ कागजात सहित जरूरी सामान था। झपट्टा मारने के दौरान पत्नी ऑटो से नीचे गिर गई। जिसमें वे जख्मी भी हो गई है। पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वे कोढ़ा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है ।

जानकारी हो कि कोढ़ा थाना क्षेत्र में अपराधी का मनोबल सातवें आसमान पर है। जिस कारण तीन दिन पहले आइटीबीपी मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर अज्ञात बदमाश ने पिस्टल दिखाकर फ्यूजन बैंक कर्मी से 57 हजार लूटकर फरार हो गया था । धर्मेंद्र कुमार ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह से पैसा कलेक्शन कर गेड़ाबाड़ी शाखा आ रहा था। इसी बीच दो बाइक पर चार बदमाश ओवरटेक करके राष्ट्रीय राजमार्ग पर महीनाथपुर चौक के समीप फ्यूजन बैंक कर्मी का बाइक रुकवाया और पिस्टल दिखाकर दहशत बनाते हुए डिक्की में रखा 57 लाख रुपये लूट कर पूर्णिया की ओर फरार हो गया।

वही पांच दिन पहले सेमापुर चौक के समीप 8 बजे सूरज टूडू अपनी पत्नी पूजा देवी और बच्चे के साथ मनिहारी के कालीगंज गोपालपुर से सेमापुर होते हुए अपने घर बेलगाछी की ओर जा रहा था। वही सेमापुर चौक के पास ईट भट्ठा के समीप घात लगाए एक पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन अपराधियों द्वारा पिस्तौल दिखाकर हीरो होंडा मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। सप्ताह भर के अंदर अपराधियों ने तीन तीन बड़े घटनाओं को अंजाम दिया और पुलिस अभी तक किसी भी अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network