
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 सितम्बर 2024 :कैमूर। जिले में जितिया पर्व पर नदी, तालाब, पोखर सहित अन्य स्थानों पर स्नान के दौरान कुल 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गई जिसके बाद सदर अस्पताल में देर रात तक शवों का पोस्टमार्टम किया गया। मृतकों में भभुआ अनुमंडल के रूपपुर गांव निवासी भागीरथ सिंह का 15 वर्षीय पुत्र किशन कुमार, हरिहरपुर गांव निवासी देवनारायण सिंह का 17 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, तरहनी गांव निवासी सोहन बिंद का 10 वर्षीय पुत्र रोहन बिंद, मोहनिया अनुमंडल के दादर निवासी पप्पू गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार, रामगढ़ के अभैदे निवासी विनोद सिंह का 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार, दुर्गावती के कल्याणपुर निवासी अरविंद गुप्ता का 8 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार एवं कुदरा के सकरी गांव निवासी संतोष खरवार का 5 वर्षीय पुत्र शामिल है।
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि यह दुखद घटना है इससे हम सभी मर्माहत हैं 24 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी,विधायक ने परिजनों से अपील करते हुए कहा कि नदी तालाब पोखर इन सभी जगह पर बच्चों को ना ले जाएं ऐसे मामले में हमें भी सावधानी बरतनी चाहिए।
