आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 सितम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के सोन नदी टीला पर खेत का रखवाली करने गए एक किसान की हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि रविवार की रात्रि में नासरीगंज थाना के हरिहरगंज वार्ड नंबर 10 के निवासी 55 वर्षीय किसान जय लाल चौधरी सोन नदी के टीला पर खेत रखवाली करने गए थे । शाम को नहीं लौटने पर घर वालों को परेशानी बढ़ गई ।सुबह जब वे लोग खेत पर पहुंचे तो देखा कि जय लाल चौधरी का शोव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। दोनों हाथ पैर और आंख पर जख्म के निशान पाए गए ।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर परिवार को सौंप दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के अंदर घटना में शामिल नंदू चौधरी और राकेश चौधरी हरिहरगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया ।दोनों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
