फोटो घटना स्थल पर शव को निकालते

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 मई 2023 : जोगबनी (अररिया ) : जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के कोशी प्रदेश के इलाम जिले के सुर्योदय नगरपालिका वार्ड संख्या 10 स्थित फिक्कल बजार के समीप घर बनाने के जग खनने के क्रम मे मिट्टी खसकने से इसमें दबने से किशनगंज जिले के चार मजदूर की मौत घटनास्थल मे होने की बात पुलिस ने कही है,इलाका पुलिस कार्यालय पशुपतिनगर के पुलिस निरिक्षक सन्तोष राई के द्वारा दी गयी


जानकारी के अनुसार शुक्रवार संध्या घटी इस घटना मे मृतक सभी की पहचान किशनगंज जिले के दिघलबैंक निवासी 18वर्षीय अलिम महिम अली, तोसिब आलम, मोहम्मद अब्दुल आलम व 19 वर्षीय मैजफर आलम के रूप मे हुई है । पुलिस के अनुसार स्थानीय बिनोद श्रेष्ठ के को घर जग खोदने के लिए सभी मजदूर के रूप मे आये थे मृतक का शव फिक्कल अस्पताल मे पोस्टमार्टम करा रखा गया है जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिवार को सुपुर्द कर दीया जायेगा ।
