आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया । जनता दरबार के आयोजन का नेतृत्व काराकाट सीओ अमरेश कुमार ने किया । काराकाट प्रशिक्षु दारोगा नेहा कुमारी जनता दरबार में जमीनी विवाद के निपटारे में मौजूद रही । काराकाट सीओ अमरेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार में जमीनी विवाद के 6 मामले आये जिसमें 4 मामलों का निष्पादन किया गया । दो मामलों का निष्पादन जमीन की पैमाइश के बाद की जाएगी । बताया गया कि मोथा गांव के बैजनाथ सिंह व बिहारी सिंह, खेलड़ियां गांव के रमेश कुमार सिंह व राजू कुमार सिंह, बेनसागर के वकील राम व मनू सिंह , खेलड़िया गांव के अजय शर्मा व संजय शर्मा के बीच जमीनी विवाद था । दोनों पक्षों के दस्तावेज को देखकर दोनों पक्षों की बातों को सुन समझ कर जमीनी विवाद का निष्पादन किया गया । किरही गांव के राजेंद्र प्रसाद सिंह व शशिकांत सिंह तथा जमुआ गांव के नथुन साह व मुंद्रिका सिंह के बीच जमीनी विवाद था जिसे जमीन की पैमाइश करने का निर्देश दिया गया ।जमीन की पैमाइसी के बाद दोनों पक्षों को जमीनी विवाद को निष्पादन किया जाएगा । मौके पर काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद , प्रशिक्षु दारोगा मुकेश कुमार व पुलिस के जवान मौजूद रहे ।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network