
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : काराकाट थाना के मोथा पंचायत अंतर्गत संसार-डिहरी गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोर दो घरों में चोरी कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट कर चंपत हो गए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात स्वर्गीय राधा कृष्ण पांडेय के पुत्र सेवानिवृत्त फौजी श्याम कुमार पांडेय के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के ज्यादा की संपत्ति लूट कर ले गए । तो वही दूसरी ओर उसी रात उक्त गांव के ही स्वर्गीय गौरी शंकर पासवान के पुत्र ज्वाला पासवान के घर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का सामान , जेवरात एवं कागज लेकर भाग निकले ।


गृह स्वामी ने बताया कि रात्रि के समय खाना-पीना खाकर रोज की भांति घर में सोए थे । जब सुबह करीबन 4 बजे जब अपना किंवाड़ खोलना चाहा , तो किवाड़ बाहर से बंद था , हल्ला-गुल्ला कर अगल-बगल के लोगों को बुलाया तो देखा कि घर में सभी घरों का किंवाड़ बंद है और छत के ऊपर से आकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का सामान बक्सा , कागजात , 25 हजार 700 रुपए लेकर भाग गए । पीड़ित श्री पांडेय ने घटना के बारे में स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देने की बातें कहीं है , तो वही श्री पासवान ने घटना की सूचना गांव के चौकीदार को मौखिक रूप से देने की बात बताई है ।
