
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मार्च 2023 : बिक्रमगंज (रोहतास) : शहर के पटेल नगर स्थित काराकाट के सीओ अमरेश कुमार के आवास पर रविवार को अहले सुबह पहुंची पुलिस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं । रविवार की सुबह-सुबह यह सूचना बाजार में फैली की काराकाट के सीओ के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम और पुलिस ने छापेमारी किया । हालांकि बाद में यह खबर भ्रामक निकली ।


मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार स्थानीय पुलिस के साथ अहले सुबह करीब 3 बजे पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे । काराकाट सीओ अपने गांव गए थे । उनके आवास में तालाबंद था । यह देख पुलिस अधिकारी लौट गए । पुलिस ने मकान मालिक से काराकाट सीओ के बारे में कुछ पूछताछ किया और चले गए । इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि बक्सर जिला क्षेत्र का एक व्यक्ति उनके विरुद्ध नशे में होकर गाली गलौज करने की फर्जी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से किया था । इसी शिकायत को सत्यापन के लिए पुलिस गयी थी जो झूठी निकली । उन्होंने मकान मालिक और स्थानीय पुलिस व वहां गए एसआई कपिल देव पासवान ने भी किसी तरह की छापेमारी से इनकार किया है ।
