आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । कर्तव्य की बली बेदी पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की याद में 21 अक्टूबर को संस्मरण दिवस के अवसर पर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने शहीदों के सम्मान में स्थानीय पुलिस लाइन में की गई परेड की सलामी ली।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सन 1959, 21 अक्टूबर को लद्दाख क्षेत्र के अक्साई चीन क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में 11 सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में शहीद स्मरण दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 40000 विभिन्न पुलिस बल के सैनिकों ने अपने कर्तव्य की बली बेदी पर अपनी आहुति दी है। डीआईजी ने कहा कि पिछले वर्ष में देश में 189 पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए प्राणों की आहुति दी है, जिसमें हमारे राज्य के आठ पुलिसकर्मी शामिल है। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें देश व राज्य में आंतरिक व विघटन शक्तियों से भी निपटना है और कानून व्यवस्था भी बनाए रखना है ।
इस अवसर पर एसपी विनीत कुमार ने कहा कि हमें प्रण लेना है कि हमारे देश में भीतरी और बाहरी शक्तियों से लड़ना होगा और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे रोहतास जिले में अब तक 9 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की बाली बेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है ।इस अवसर पर हम उन्हें नमन करते हैं। संस्मरण दिवस के अवसर पर डीआईजी ने आठ शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे।