पुलिस ने मामले में लूट के ₹24000 एवं एक बाइक को किया बरामद

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई 2023 को समय करीब डेढ़ बजे सूचना प्राप्त हुई कि कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवा-भरहेथा सड़क पर ग्राम भरेहथा से 500 मीटर पश्चिम सोती के समीप एक व्यक्ति से ग्राम सकला स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर आने के क्रम में समय करीब 12:15 बजे एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा हथियार का भय दिखाकर ₹30000 नगद लूट लिया गया ।

श्री सिंह ने बताया कि उक्त मामले में पीड़ित वादी तबारक खान , पिता आलम खान , ग्राम रामपुर भरेहथा थाना कछवां द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया । उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रोहतास पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया । उक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधी सन्नी कुमार उम्र 19 वर्ष पिता लक्ष्मण सिंह साकिम पांडेय-डिहरी , थाना काराकाट जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से लूट का ₹24000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया । श्री सिंह ने बताया कि मौके पर गिरफ्तारी के दौरान परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक रोहतास मोहम्मद आदिल बिलाल , कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार , पीटीसी रामानंद चौहान , सिपाही हिमांशु कुमार , चांद बाबू अंसारी , रवीना कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
