आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2022 : डेहरी : आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार “ ऑपरेशन शेरशाह” के तहत रोहतास पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब माफियाओं एवं शराबियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक- 10.09.2022 के रात्री में महाअभियान चलाया गया। उक्त अभियान में पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशन में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी/ सासाराम/ बिक्रमगंज के नेतृत्व में संबंधित थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का प्रत्येक थाना स्तर से दो-तीन दल का गठन कर छापेमारी की गई। इस छापामारी दल में रोहतास जिले के लगभग 1000 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहकर लगातार 24 घंटे छापामारी की गई।

आशीष भारती, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, रोहतास भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्वयं भ्रमणशील रहकर प्रभावी छापामारी हेतु संबंधित थानाध्यक्ष /ओ0पी0 अध्यक्ष को ब्रीफिंग किया गया तथा छापामारी दल में शामिल रहकर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई। इस दौरान शराब के नशे में शोर-शराबा हंगामा करने वाले , शराब पी कर उत्पात मचाने वाला तथा पूर्व के शराब एवं अन्य कांडो के वांछित / फिरार अभियुक्तों में से कुल–237 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जिसमें शराबियो एवं शराब माफियाओं-203, हत्या शीर्ष में 01, हत्या का प्रयास शीर्ष 07, पुलिस पर हमला शीर्ष में 03, अन्य विशेष कांडों में 05, अवैध खनन-01, कुल गंभीर कांडों में 17 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा। 39 वारंट का निष्पादन किया गया है जिसमे 16 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन कराने हेतु वाहन चेकिंग के दौरान 185 वाहनो की जाँच की गई जिसमे यातायात नियमों का लन नहीं करने वाले 21 वाहन से कुल 19500 रूपया की समन की राशि वसुल की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network