
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी अनुमंडल कार्यालय पर धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने डेहरी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा पर अभद्र व्यवहार का आरोप जिला अधिकारी को पत्र लिखकर लगाया है। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट रोहतास की अध्यक्ष विद्यावती पांडे के हस्ताक्षर से जिलाधिकारी रोहतास को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जब हम लोग धरना पर बैठे हुए थे तभी एसडीओ आए और हमारे हाथ से माइक छीन लिया और हाथापाई शुरू कर दी और अध्यक्ष विद्यावती पांडे को बांह में हाथ लगाकर सीढ़ी से नीचे गिरा दिए और गोली मरवाने की धमकी भी दी। उनका कहना था कि माइक बजाने का किसने परमिशन दिया है ।पत्र में उन्होंने कहा कि उन्होंने हम लोगों के साथ गलत सुलूक किया है जो कि बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है।
