आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2023 : नोखा। थाना क्षेत्र के गंगहर टोला सेपी श्री भगवान् सिंह के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर चोरो ने चुरा लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद व्यवसाई श्री भगव्वान सिंह ने अपनी ट्रेक्टर को सिकड़ से तला लगाकर लॉक किया था लेकिन अपराधी सिकड़ ओर तला तोड़कर ट्रैक्टर लेकर भागने मे सफल रहे इस सम्बन्ध मे नोखा थाने को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सूचना दर्ज़ कराई गई है
हालांकि जांच के दौरान सीसी टीवी के फोटेज़ मे नोखा के तरफ ट्रेक्टर को आते हुए देखा गया है थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा की पुलिस सीसी फुटेज की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास मे जूट गई है जबकी दूसरी घटना मे खाद व्यवसाई इदरीश अंसारी के अलीजान मुहल्ले मे उनके घर के सामने खड़ी बाइक उच्चके लेकर भागने मे सफल रहे इसकी सूचना भी नोखा थाने को दी गई है।