न्यायिक हिरासत में भेजा, किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने को लेकर बना रहे थे योजना

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2023 : कुरसेला/कटिहार : कुरसेला पुलिस ने एक बड़ी घटना को घटित होने से पूर्व उसे विफल कर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 4 अपराधियों को एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 3 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कुरसेला थाना क्षेत्र के मलिनिया में छापेमारी के दौरान संदेह होने पर स्कॉर्पियो से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मिट्ठू कुमार झा ( 20) साकिन इंदिरा ग्राम, दीपक मिश्रा (26) साकिन जानकीचक थाना परबत्ता जिला खगड़िया, ललन सिंह (45) साकिन अगवानी थाना परबत्ता जिला खगरिया, उदय चौधरी (50) साकिन अगवानी, थाना परबत्ता जिला खगरिया हैं।जिनके विरुद्ध कुरसेला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं अन्य पुलिस बल शामिल रहे।


थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने को लेकर षड्यंत्र बनाया जा रहा था।सनद रहे कि इससे पूर्व भी कुर्सेला पुलिस ने विगत 8 अप्रैल,4 अप्रैल तथा 23 मार्च को कुरसेला थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिससे यह प्रतीत होता है कि कुरसेला थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं के मंसूबे लेकर नए-नए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
