आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 अक्टूबर 2022 : तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमियाडिह गांव में शराब तस्कर द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव किया गया। जिसमें दो पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं। पत्थरबाजी में उत्पाद विभाग का स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले में तिलौथू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष छापेमारी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम नीमियाडीह गांव पहुंची थी। वहां टीम के द्वारा कुछ शराब विक्रेताओं और शराबियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई कर जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम लौटने लगी, स्थानीय शराब तस्कर और ग्रामीण के द्वारा पतथरबाजी की जाने लगी। उत्पाद विभाग की टीम में एसआई च्रद्रमणी एवं रोजी, एएसआई अमरेंद्र एवं राजेश समेत करीब एक दर्जन कर्मी छापामारी करने गए थे। एक सैप जवान रमण ठाकुर के आंख में गंभीर चोट लगी है और एक पुलिस कर्मी की चोट लगी है । जबकि स्कार्पियो का ग्लास टूट गया है। घायलों पुलिस कर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल इलाज कराया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि उत्पाद विभाग टीम के एसआई च्रद्रमणी के द्वारा दो लोगों पर पुलिसकर्मी पर हमला करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
